पुलिस लाईन झाबुआ में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को तनाव मुक्त व मानसिक स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक अखिलेश राय के निर्देशन में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयो के बढ़ते तनाव को दृष्टिगत रखते हुए उनको तनाव मुक्त करने एवं मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में दिनांक 22.05.2023 से 24.05.2023 तक 03 दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा काफी उत्सुकता से भाग लिया गया।

जिसमें हार्ट फुलनेंस कान्हा संस्था शांतिवनम् हैदराबाद से आये Heart Fulness के प्रशिक्षक सुरेन्द्र अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, श्रीमती मोना कसांरा,श्रीमती वंदना चन्द्रशेखर एवं झाबुआ के प्रशिक्षक अमियाराज चौहान,श्रीमती वीना चौहान के द्वारा पुलिस लाईन झाबुआ में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को तनाव मुक्त व मानसिक स्वास्थ्य संबंधी Heart Fulness का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें कुल 135 पुलिस अध‍ि./कर्म. प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।

Exit mobile version