कल्यानपुरा मे जान से खेलती तूफान सड़को पर दौड़ती नजर आई।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

वाह रे कानून प्रशासन क्या खूब निवमो का पालन करवाते हो एक तरफ तो वाह वही लुटाते है और दूसरी ओर ग्रामीणों की जान से भी खेलते हो।

देखो इस वीडियो में क्या लगाता हे प्रशासन की लापरवाई हे या नहीं

झाबुआ /कल्याणपुरा जी हा हम बात कर रहे है कल्याणपुरा की जैसा की आप सभी को ज्ञात है की अभी राखी का त्योहार चल रहा हैं सभी को अपने घर जल्द जाना होता हैं पर क्या इतना भी जल्द नहीं की वह घर की बजाये और कही पहुंच जाये। एक छोटे वाहन की हम बात करे तो उसमे लगभग 15 से 17 सवारी बैठ सकती हैं। लेकिन हम आपको जो वीडियो दिखा रहे है उसमे लगभग 40 सवारी से कम नही होगी बल्कि ज्यादा होगी। जिस वाहन मे आप देख सकते है की किस तरह से सवारी लटक कर जा रही है और वह भी ना बालिक लड़किया और लड़के और कुछ हम उम्र के लोग हैं, तो क्या ऐसी स्थति में किसी प्रकार की घटना होती हैं तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।

क्या छोटी गाड़ी वाले के पास इतनी सवारी बिठाने का परमिट प्रशासन और सरकार दे रही है
अब सावल यह उठता है की छोटी गाड़ियों को इतना परमिट मिल सकता हे तो बड़ी गाड़ियों को तो 70 से 75 सवारी का परमिट मिलता हे तो वह 150 सवारी ले कर जा सकता है उस पर भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होगी। क्योकि जिस गाड़ी मे 15 से 17 सवारी बैठती है उसमे चार गुना सवारी बिठाई जाति है तो 70 से 75 वाला भी चार गुना सवारी बिठा सकता हे उसका किसी प्रकार से चलन नहीं कटेगा ।जिसके हिसाब से वह गाड़ी वाला रो 150 से 180 तक डबल सवारी कर सकता हे।

Exit mobile version