थान्दला cmo को हटाया गया
झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
थान्दला मे पदस्त cmo भरत सिंह ठाक को भी आज हटाया गया है। ओर उनका ट्रांसफ़र बुंदी किया गया है। झाबुआ जिले में ओर भी तबादले होने की संका जताई जा रही है। देखना हे अगला वो कोन सा अधिकारी हैं जिसका ट्रांसफर होना है। सायद मुख्यमंत्री जी मेहरबान हो गये हैं जिस तरह से पेटलावाद की सभा में कहा था कि जो गलत करेगा उसको सजा जरूर मिलेगी। ओर जो जनता के साथ गलत करेगा उसकि अब खेर नहीं क्योकि हम जनता की सुरक्षा के लिए है।