झाबुआ में भी पशुओ को होने वाली बीमारी को देखा गया व उसका इलाज किया जा रहा हैं

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ जिले मे भी पशुओ को होने वाली बिमारी ने दस्तक दे दी हैं। अब देखना होगा की क्या पशु चिकित्सक इस बीमारी से झाबुआ जिले के अनेको पशुओ को बचा पायेगा। फिलहाल इस जानवर का इलाज किया जा रहा है। इस बीमारी को बढ़ने से पहले हि इस पर रोक लगाई जाएगी। तो इस संबंध में क्षेत्रीय पशु चिकित्सक भंवर जी से चर्चा की गई। यह केस उनकी जानकारी में है तथा बैल का इलाज चल रहा है। उनके द्वारा हम सभी को सलाह दी गई है। कि यदि किसी भी पशु (गाय /बैल/ भैंस/ बकरी) को इस तरह की बीमारी होती है, तो वह इसकी सूचना तत्काल पशु चिकित्सक को दें। ऐसे बीमार पशुओं को दूसरे पशुओं से अलग रखें तथा अलग ही चारा पानी दें। ओर देखरेक करे ओर ऐसी जगह पर रखे जहा मच्छर, मक्खी से उसका बचाव किया जा सके। एवं दूसरे पशुओं के साथ खुले में ना छोड़े। यही इस बीमारी से बचने ओर दूसरे पशुओ की जान बचाने मे बहुत जरूरी हैं।

Exit mobile version