Featured

ग्राम पंचायत झकनावदा में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्वच्छता के प्रति सकल्प दिलवाया गया।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झकनावदा निप्र….. आज दिनांक 19 नवम्बर 2022 को नगर मे नदी के समीप ग्रामीण जानो की उपस्थिति मे जिसमें ग्राम पंचायत के स्वच्छाग्रही प्रवीण यादव के द्वारा ‘स्वच्छ्ता ही सेव’ के आधार पर ग्रामीण लोगो को जागरूक किया गया ओर संकल्प दिलाया की हम पहले अपने घर,गली,गांव ओर फिर आसपास के गांव की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेंगे ओर उसके लिए कार्य कर काम करेंगे। इस अधियान मे गांव के पूर्व पंचायत सरपंच प्रतिनिधि
बालू मैडा भी उपस्थित हुए। एवं गांव के अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीणजन भी उपस्थित हुए। जिसमे तेजा मैडा, दिनेश फुलफकीर, नारायण मैडा,रोहित मकवाना,बाबू मेडा,देवेंद्र प्रजापत,संभू राठौर,राजू माली,कल्लू कहार,रणछोड़ राठौड़, शांतीलाल कटारा एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

सभी समाजिक कार्यकर्ता ने स्वच्छता के प्रति संकल्प लेकर संपूर्ण स्वच्छता मिशन के सपने को साकार करने के लिए एक दूसरे को प्रेरणा दिलाई गई।

Exit mobile version