दिशा एक्सप्रेस न्यूज़ के संवाददाता विक्रम सिंह राजपूत को मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि*
मंदसोर जिले के गरोठ में पुलिस आरक्षक पर चाकू से हमले की ख़बर चल रही है बताया जा रहा है कि आरक्षक के जांघ में चाकू लगा वही आरक्षक के साथ एक अन्य के पेट में चाकू लगने की भी ख़बर है चेक करें कहीं ये वही आरक्षक तो नहीं है जिस के साथ बिते दिनों ड्यूटी के दौरान झड़प हुई थी?
गरोठ में पुलिस आरक्षक पर चाकू से हमला आरक्षक के जांघ में लगा चाकू तो वही आरक्षक के साथ एक अन्य के पेट में मारा चाकू?
