बोलसा गाव मे 29 गांजे के पौधे वजन 9 किलो 500 ग्राम कीमती ₹38000 के जप्त किये

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरी चीफ चंद्रशेखर राठौर

पेटलावद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाव बोलसा के नजदीक तालाब के पास मे गांजे के अवैध पौधों का उपजाऊ किया जा रहा था। झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन के द्वारा अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के अंतर्गत थाना रायपुरिया के गांव बोलासा में मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया के नेतृत्व में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पेटलावद सुश्री सोनू डावर के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक एम एल लश्करी चौकी प्रभारी झकनावदा के द्वारा थाना रायपुरिया के बल के साथ दबिश देकर रामचंद्र पिता पूंजा गामड़ निवासी ग्राम बोलासा के तालाब के पास स्थित खेत से 29 गांजे के पौधे वजन 9 किलो 500 ग्राम कीमती ₹38000 के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है उल्लेखनीय कार्य में उप निरीक्षक अशफाक खान प्रधान आरक्षक पवन चौहान शोभाराम दान गया प्रधान आरक्षक मुकेश सोलंकी प्रधान आरक्षक विजय शर्मा आर.मुकेश एवं अन्य पुलिसकर्मियों का उल्लेख योगदान रहा है।

Exit mobile version