सुवासरा पंकज बैरागी
बकायेदारों की होंगी सूची जारी
सुवासरा पोरवाल सहकारी संस्था मर्यादित पोरवाल बैंक शामगढ़ की संचालक मंडल की महत्वपूर्ण बैठक आज बैंक कार्यालय शामगढ़ में कार्यकारी अध्यक्ष देवीलाल की फरक्या की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया जिसमें प्रमुख रुप से बैंक से लोन लेकर जिन्होंने जमा नहीं कराया कराया उनकी सूची सार्वजनिक रूप से समाचार पत्रों के माध्यम से सार्वजनिक की जावेगी |
संस्था का वर्ष 2021-22 का वार्षिक वित्तीय पत्रक अनुमोदित किया गया वर्ष 2022 के लिए प्रस्तावित अनुमानित आए हुए बजट स्वीकृत किया गया वर्ष 2022 के बीच के लेखकों की वैधानिक संपर्क हेतु संपर्क फर्म की नियुक्ति के विषय पर चर्चा की गई |
पोरवाल बैंक में ऐप के माध्यम से संचालित हो इस पर विचार विमर्श करके सर्वसम्मति से पास किया गया
इस अवसर पर बैंक के प्रबंधक कैलाश फरक्या लिपिक हेमंत गुप्ता अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पोरवाल बैंक के उपाध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ उपाध्यक्ष पंकज मेहता डिंपल के संपादक ओम संघवी अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक मुजावदिया मेल खेड़ा बैंक के एजेंट राजेश घडीया यश गुप्ता विजय सेठिया नागदा सहित अनेक समाज जन उपस्थित