Featured

अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा डूंगला की आवश्यक बैठक

रिपोर्ट – मोहनदास बैरागी

चितौडगढ़ | डूंगला अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा डूंगला की आवश्यक बैठक कृष्ण जन्माष्टमी की अवसर पर संत शिरोमणि अमरा भगत के 180 वे जन्म उत्सव पर अनगढ़ बावजी की धूनी एवं नरबदिया पर आयोजित होने वाले मेले, व वाहन रैली की तैयारी को लेकर एलवा माता मंदिर परिसर डूंगला में आज आयोजित होगी। जिसमें मेवाड़ा गायरी महासभा के वरिष्ठ नागरिक वह कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी समाज के अध्यक्ष धनराज गायरी, भाटोली व युवा अध्यक्ष बगदीराम गायरी, डूंगला द्वारा दी गई।

Exit mobile version