फॉरेस्ट भूमि से मुरम का अवैध उत्खनन वन कर्मियों ने घेराबंदी की, 4 ट्रैक्टर- एक जेसीबी जबत; ड्राइवर अरेस्ट

सोनू पाटीदार की रिपोर्ट

वन विभाग की भूमि से मुरम या अन्य किसी भी तरह का खनन प्रतिबंधित है बावजूद कुछ लोग आदि रात नेतावली और गोंदीधर्मसी के बीच वन भूमि से मोरम खनन कर रहे थे सूचना पर वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर वाकिंग से चार ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी जबत की है उनके ड्राइवरों को गिरफ्तार कर एफ आई आर दर्ज की गई है बाद में मुचलके पर छोड़ दिया
वन विभाग के अफसरों को रात में सूचना मिली की वन आरक्षित भूमि से अवैध खनन किया जा रहा है इसके बाद रेंजर सीमा सिंह ने वन परीक्षेत्र सहायक कमल सिंह देवड़ा के नेतृत्व में टीम गठित करके मौके पर भेजी इस टीम ने रात 3:45 बजे मौके से चार ट्रैक्टर ट्राली और एक जैसीबी जबत की

Exit mobile version