Crime NewsFeaturedListNews

भानपुरा पुलिस द्वारा पकड़ा गया अवैध मादक पदार्थ अफीम


 भानपुरा पुलिस द्वारा पकड़ा गया अवैध मादक पदार्थ अफीम
 भानपुरा पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम अफीम जप्त की गई
 आरोपी नरेन्द्र पिता बाबुलाल वर्मा उम्र 30 साल निवासी त्रिमुर्ती कोलोनी पचपहाड़ जिला झालावाड़ राजस्थआन को गिरफ्तार किया गया है।

मन्दसौर | श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर साहब एवं SDOP महोदय गरोठ श्रीमति सोनु परमार के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरी.अवनीश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन मे दिये गये दिशा निर्देशो से उनि.बलवीरसिहं यादव ,आर 891 हेमन्त पाटीदार ,आर 794 दुर्गांशकर मीणा, आर 107 रामनिवास बैगाना , चालक आर.710 शैतान कछावा द्वारा मुखबिर सुचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अवैध मादक पदार्थ 1 किलो 200 ग्राम अफीम जप्त की गई ।

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 14.07.2022 को उनि.बलवीरसिंह यादव को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ती अपने हाथ में लाल रंग के बैग में अवेध मादक पदार्थ लेकर लेदी चोराहा पर खड़ा है जो कही जाने वाला है । जिन्हे तत्काल घेराबंधी कर पकडा जा सकता है जो मुखबीर सुचना विश्वसनीय होने से एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी नरेन्द्र पिता बाबुलाल वर्मा उम्र 30 साल निवासी त्रिमुर्ती कोलोनी पचपहाड़ जिला झालावाड़ राजस्थआन को अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ पकड़ा गया जो आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/18 NDPS ACT के तहत दण्डनीय होने से आरोपी के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम किमती 240000 रूपये जप्त की गई आरोपी के विरूद्ध थाना भानपुरा पर अपराध क्र 277/2022 धारा 8/18 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है आगे की कार्यवाही जारी है।


गिरफ्तारशुदा आरोपी –
नरेन्द्र पिता बाबुलाल वर्मा उम्र 30 साल निवासी त्रिमुर्ती कोलोनी पचपहाड़ जिला झालावाड़ राजस्थआन

जप्त मश्रुकाः-
01 किलो 200 ग्राम अफीम किमती 240000 रूपये
पुलिस टीमः-
उक्त सराहनीय कार्य में निरी.अवनीश श्रीवास्तव ,उनि.बलवीरसिहं यादव , आर 891 हेमन्त पाटीदार ,आर 794 दुर्गांशकर मीणा, आर 107 रामनिवास बैगाना , ,चालक आर.710 शैतान कछावा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *