विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
2 दिन पहले मंगलवार को अलवर से निकल रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से सटे रसगन- खुस पुरी में एक सड़क हादसे में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की कार का एक्सीडेंट हो गया था हादसे में उनकी पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई थी पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह उनका बेटा हमीर सिंह और ड्राइवर दिनेश रावत गंभीर घायल हो गए
बुधवार को इस हादसे का वीडियो सामने आया कार ना तो किसी से टकराई और ना सामने कोई जानवर आया 200 (किमी) घंटे की रफ्तार से चल रही कार अचानक अनियंत्रित होकर अंडर पास की दीवार से टकराई थी
यहां ये पहला हादसा नहीं था यह एक्सप्रेस वे कई लोगों की जान ले चुका है अब इस दर्दनाक हादसे की आईआईटी मद्रास की टीम एक्सीडेंट के करणौ को जानने का सर्वे कर रही है
टीम ने जब 10 महीने के हादसौ को खंगाला तो चौकाने वाले आंकड़े सामने आए यहां हुए अलग-अलग हाथों में 95 मौतें अब तक हो चुकी है