Uncategorized

झाबुआ,थांदला,पेटलावद ,विधानसभा मे कितने नाम निर्देशन किये है।

विधान सभा निर्वाचन 2023 के घोषित कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन प्रक्रिया के अंतिम दिन जिले की तीनों विधानसभा के क्षेत्रों में नाम निर्देशन प्राप्ति की स्थिती इस प्रकार से है।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर की रिपोर्ट

झाबुआ 30 अक्टूबर, 2023 को भारत निर्वाचन आयोग के विधानसभा निर्वाचन 2023 के घोषित कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन प्रक्रिया के अंतिम दिन जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में नाम निर्देशन प्राप्ति की स्थिति कुछ इस तरह से है।

झाबुआ विधानसभा मे

193 झाबुआ में बालु निनामा द्वारा बहुजन समाज पार्टी से, अमरा भाबोर द्वारा निर्दलीय, अमरु मोहनिया द्वारा निर्दलीय, भानुसिंह भूरिया द्वारा भारतीय जनता पार्टी, कमलेश सिंगाड़ द्वारा आम आदमी पार्टी, कुवरसिंह डामोर द्वारा निर्दलीय एवं गब्बरसिंह द्वारा भारतीय आदिवासी पार्टी से नाम निर्देशन जमा किया गया।यह थी झाबुआ विधानसभा की जानकारी।

थांदला विभानसभा मे

194 -थांदला में उदेसिंह मचार द्वारा निर्दलीय, बाबु डामोर द्वारा निर्दलीय, तानसिंह मईडा द्वारा निर्दलीय, तोलसिंह भूरिया द्वारा जनता दल (यू), ओमप्रकाश कटारा द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस, इलियास द्वारा बहुजन समाजपार्टी, वीरसिंह भूरिया द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस एवं मनीष मुनिया द्वारा भारतीय ट्रायबल पार्टी से नामांकन दाखिल किये गये है।

इसी तरह पेटलावाद विधानसभा मे

195- पेटलावद में आम आदमी पार्टी से कोमलसिंह भाबोर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से वालसिंह मैडा, भारतीय जनता पार्टी से निर्मला भूरिया, जनता दल (यूनाईटेड) से रामेश्वर सिंगार, निर्दलीय से सतन कटारा, निर्दलीय से बालूसिंह गामड एवं निर्दलीय से प्रेम भूरिया द्वारा नाम निर्देशन जमा किये गये है।

विधानसभा क्षेत्र 193 – झाबुआ में 6 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन फार्म जमा किए गए। विधानसभा क्षेत्र 194 – थांदला में 08 अभ्यर्थी के द्वारा जमा किया गया, इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 195- पेटलावद में 07 अभ्यर्थियो के द्वारा जमा किए गए।

इस प्रकार नाम निर्देशन से प्रारंभ से आज अंतिम दिनांक तक विधानसभा क्षेत्र 193 – झाबुआ में कुल 14, विधानसभा क्षेत्र 194 – थांदला में कुल 12 एवं 195- पेटलावद में 16 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन फार्म जमा किए गए।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *