Uncategorized

हॉट बाजार स्थल भ्रमण निर्भया मोबाइल एवं थाना/चौकी द्वारा भ्रमण और महिलाओं बालिकाओं बच्चों से संवाद किया गया।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ अगम जैन के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयो /चौकी प्रभारी को हॉट बाजार में इंतजाम पॉइंट लगाएंगे व भ्रमण करेंगे एवं महिलाओं बालिकाओं बालकों को समझाइस देने के निर्देश दिए गए।

निर्देशों के पालन में थाना
जिला मुख्यालय झाबुआ पर निर्भया मोबाइल के भ्रमण होने के साथ-साथ झाबुआ जिले के प्रत्येक थाना एवं चौकी स्तर पर फरवरी माह से लगातार हाट बाजारों का भ्रमण किया जा रहा है और भ्रमण पर महिलाओं बालिकाओं बच्चों से चर्चा की जाती है।

आने जाने वाले रास्ते में हो रही समस्याओं के बारे में उनसे बात की जाती है
यदि वाहनों में बच्चों को ऊपर बैठाकर अथवा लटका कर लाया जाता है तो संबंधित पर समझाइए दी जाती है

इसी प्रकार यदि किसी महिला एवं बालिका से से कोई पुरुष या लड़का बदतमीजी करता है या छेड़छाड़ करता है तो उस पर भी थानों चौकी पर लाकर परिजनों को बुलवाकर समझाइए दी जा रही है। बालिकाओं को और बालकों को भी पुलिस सहायता नंबर दिए जा रहे हैं, तथा बालकों को अपराधों में संलिप्त होने पर किस प्रकार संपूर्ण भविष्य समाप्त हो जाने की संभावना होती है से अवगत किया जा रहा है।
बाजार में आने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं ने कई बार नाम न बताने की या पहचान ना बताने का कह कर शिकायतों को गुप्त रूप से बताया गया जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई एवं पहचान को उजागर न होने दिया गया।

साथ ही मुंह पर कपड़ा बांधकर एवं मास्क लगाकर चलने वाले युवा भी संदेह के घेरे में रहते हैं से झाबुआ पुलिस द्वारा रोककर पूछताछ की जाकर कार्यवाही की जा रही है

झाबुआ पुलिस की अभिभावकों से अपील

यदि कभी आपके परिवार की महिला एवं पुत्र या पुत्री द्वारा आपको आकर बताया जाता है की बाजार जाते समय किसी व्यक्ति के द्वारा उसे किसी भी रूप में परेशान किया जाता है तो वे लोग निश्चित रूप से पुलिस को सूचना दें, जिससे मनचले एवं आदतन अपराधियों को कोई अपराध करने से रोका जा सके और उन पर कार्यवाही की जा सके।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *