झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
थांदला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम परवलिया मे आज वन कन्या आश्रम एवं सीनियर बालक छात्रावास में स्वास्थ्य विभाग थांदला द्वारा हेल्थ चेकअप एवं हीमोग्लोबिन का चेकअप कर एनीमिया की कमी का चेकअप किया गया। साथ एनीमिया की कमी कैसे होती है उसके बारे में समझाइस दी गई और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कर्मचारियों और वन कन्या आश्रम एवं सीनियर बालक छात्रावास बच्चों को समझाइश दी गई। एवं उनके बारे में समझाया गया।
इस अवसर पर वन कन्या आश्रम की अधीक्षिका श्रीमती सुनीता वास्केल एवं सीनियर बालक छात्रावास के अधीक्षक लालू सिंह खड़िया एवं स्वास्थ विभाग से डॉ. शैलेश बारिया मेडिकल ऑफिसर थांदला, जयश्री मुनिया,अनीता मेडा और बिनु मैम सहयोगी के रुप में उपस्थित थे।