Featured

झाबुआ की जनपद पंचायत थांदला के सदस्य के पद पर निर्वाचित हूए है।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 15 जुलाई, 2022 आम निर्वाचन-2022 मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम 90 के उपबंध के अनुसार एतद द्वारा यह अधिसूचित किया जाता है कि निम्नलिखित व्यक्ति जिला झाबुआ की जनपद पंचायत थांदला के सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए है जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से श्रीमती पोनी जालम डामोर निवासी ग्राम बालवासा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 से श्रीमती गोरकी धारा डामोर निवासी ग्राम वठ्ठा पो. हरिनगर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 से श्रीमती रमसु दुलजी डिंडोड निवासी ग्राम गोरिया खादन पो. काकनवानी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 से श्रीमती सुरता खिमसिंह डामोर निवासी ग्राम पलासडोर पो. काकनवानी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 से श्रीमती संगीता रोजेश डामोर निवासी ग्राम एवं पो. काकनवानी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 से श्रीमती हुकी राकेश निनामा निवासी ग्राम कुशलपुरा पो. मोरझरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 से अर्जुनसिंह श्यामसिंह मईडा निवासी ग्राम दौलतपुरा पो. परवलिया, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 से श्रीमती जाग्रती मुकेश डामोर निवासी ग्राम एवं पो. काकनवानी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से मन्जी दुलजी भूरिया निवासी ग्राम कलदेला पो. मियाटी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से श्रीमती मन्ना केगु भूरिया निवासी ग्राम मादलदा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से मुकेश स्व. भारतसिंह भाबर निवासी ग्राम एवं पो. खजुरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से श्रीमती रेखा सुरेश बिलवाल निवासी ग्राम सेमलपाडा पो. बजरंगगढ, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से यश्वंत विरसिंह बामनिया निवासी ग्राम एवं पो. भिमकुण्ड, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से श्रीमती सुनिता जंगलसिंह मुणिया निवासी ग्राम गुलरीपाडा पो. सागवा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से श्रीमती माया देवी प्रेमसिंह चौधरी निवासी ग्राम खवासा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 से श्रीमती पपुडी राजु मेडा निवासी ग्राम परवाडा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 से धनसिंह हुरजी देवदा निवासी ग्राम मकोडिया, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 से श्रीमती प्रेमलता सुनिल गेहलोद निवासी ग्राम तलावडा पो. कुकडीपाडा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19 से श्यामु सुल्तानसिंह कटारा निवासी ग्राम सेमलिया (नरेला) निर्वाचित हुए हैं।

Exit mobile version