झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 28 जुलाई, 2022 जिला प्रशासन झाबुआ द्वारा कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी की उपस्थिति में हरित कावड़ यात्रा एवं तिरंगा रैली बस स्टैंड से राजवाडा तक पैदल निकाली गई। राजवाड़ा से हाथीपांव तक बाइक रैली निकाली। तत्पश्चात हाथीपांव पर वृक्षारोपण किया गया। जिसमें शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई द्वारा सहभागिता कर हाथीपावा पर वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह,वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अजनार, प्रो. पी.एस. डावर, डॉ कुंवर सिंह चौहान, डॉ रीता गणावा, डॉ. विशाखा विभूति, डॉ रवि विश्वकर्मा, प्रो.पंकज बारिया एनएसएस अधिकारी डॉ. संगीता मसानी भाबोर एवं प्रो. मुकाम सिंह चौहान साथ ही एनएसएस के स्वयंसेवक रिंकू सिंगार, लोकेंद्र बिलवाल, राहुल मेडा, लव, जगन, मनीष, चेतन सोनी, सोनाली, आदि उपस्थित थे।