Featured

शारीरिक शिक्षक संघ डूंगला के हरीश जोशी बने अध्यक्ष

डूंगला ब्लॉक शारीरिक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन
सी बी ई ओ जब्बार खान देशवाली की अध्यक्षता में समेलिया महादेव मे किया गया जिसमें राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डूंगला ब्लॉक की टीमों को PEEO के द्वारा टीमों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चर्चा हुई और डूंगला ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया जिसमे संरक्षक शकनक मल मेहता निर्मल कुमार सिसोदिया को बनाया व अध्यक्ष हरीश चंद्र जोशी सचिव श्याम सिंह चौहान उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत मंत्री पूरणमल शर्मा कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा एवं प्रवक्ता खूबी लाल मेनारिया को बनाया गया सभी शारीरिक शिक्षक ने से सबका स्वागत किया गया|

Exit mobile version