उमरकोट मे स्कूली बच्चों के माध्यम से रेली निकाल कर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ जिले की रामा ब्लाक मे उमरकोट मे हर घर तिरंगा अभियान के चलते नेहरू युवा केंद्र के तत्वादान मे उमरकोट गाव में माध्यमिक ओर हाई सेकण्डरी स्कूल के बच्चों के साथ रेली निकाल कर इस अधियान की शुरुआत की गई। जिसमे स्कूल परिसर के समस्त शिक्षक, शिक्षिका ओर स्कूल के उपस्थित बच्चों के हाथो मे देश के प्रतिक चिन्ह तिरंगे को लेकर गाव मे रेली निकाली गई। वन्दे मातरम भारत माता की जय ओर आदि रोटी खाएंगे देश को बचाएंगे जैसे नारो से आज उमरकोट में गगन भेद नारे लगाते हुए गाव मे घूमते हुए वापस स्कूल परिसर मे आकर इस कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

Exit mobile version