झाबुआ जिले के खिलाडी अरविंद भाबोर का चयन मध्य प्रदेश के दल में हुआ हैं।
जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने खिलाडी एवं प्रशिक्षक को बधाई दी।
झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर की रिपोर्ट
झाबुआ 1 नवम्बर, 2023। गोवा में आयोजित हो रहे 37वें नेशनल गेम्स 2023 में झाबुआ जिले का हैण्डबाल खिलाडी अरविंद भाबोर मध्यप्रदेश के दल के साथ सहभागिता करेगा। जिला खेल अधिकारी विजय कुमार सलाम ने बताया कि नेशनल गेम्स 2023 के लिये जबलपुर में आयोजित हैण्डबाल चयन स्पर्धा में झाबुआ जिले का हैण्डबाल दल सम्मिलित हुआ था, चयन स्पर्धा में खेल प्रदर्शन के आधार पर झाबुआ जिले के खिलाडी अरविंद भाबोर का चयन मध्य प्रदेश के दल में हुआ हैं एवं जिला हैण्डबाल प्रशिक्षक अवलोक शर्मा भी दल प्रबंधक के रूप में शामिल होगें।
खेल और युवा कल्याण विभाग के इस उपलब्धि पर कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर, अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे आदि ने खिलाडी एवं प्रशिक्षक को बधाई दी एवं खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनायें दी।