सुवासरा नगर में सफल आटीआई के सामने तुलसी पेंट का भव्य शुभारम्भ पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार एवम पोरवाल समाज अध्यक्ष पीरूलाल डपकरा द्वारा किया गया

रिपोर्ट पंकज बैरागी

सुवासरा निप्र नगर में सफल आटीआई के सामने तुलसी पेंट का भव्य शुभारम्भ पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार एवम पोरवाल समाज अध्यक्ष पीरूलाल डपकरा द्वारा किया गया
सुवासरा निप्र नगर में स्थानीय मंदसौर रोड स्थित सफल आईटीआई कॉलेज के सामने मध्य प्रदेश में पहली प्रथम तुलसी पेंट स्टोर का भव्य शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन के नवकरणीय पर्यावरण ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग के कर कमलों के द्वारा एवं और भी कई अतिथियों के द्वारा तुलसी पेंट का भव्य शुभारंभ किया गया जिसमें सुवासरा क्षेत्र के पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने तुलसी पेंट का फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया मुख्य अतिथि के रूप में आरसीएम परिवार के कोटा से रूबी अचीवर जोधराज नागर एवं भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य किशोर पाटीदार पोरवाल समाज के अध्यक्ष पीरुलाल डपकरा,पूर्व सरपंच राधेश्याम मालवीय पोरवाल एग्रो के संचालक राजेश मुनिया हंसपाल सिंह देवड़ा पूर्व डायरेक्टर कृषि उपज मंडी के संदीप वर्मा मध्य प्रदेश पंचायती राज्य संगठन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुंवर श्याम सिंह चौहान लकवा पूर्व रिटायर शिक्षक एवं सुरेश चंद्र गौड़ रिलेटेड ऑफिसर सुरेंद्र पंचोली वह तुलसी पेंट के प्रोपराइटर संचालक मुकेश व अशोक बरोलिया के द्वारा सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया सुवासरा के कई पैंटरो एवं ग्रामीण नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसके अलावा शहर के पैंटरो और भवन निर्माण से जुड़े कांट्रैक्टर ने तुलसी पेंट के फायदे को समझाया इस उद्घाटन के अवसर पर शामगढ़ रतलाम टू आगरा भवानीमंडी गरोठ और आसपास से आरसीएम एसोसिएट बायर के साथ कोटा से पधारे रूबी अचीवर जोधराज नागर ने तुलसी पेंट ट्रेनिंग माध्यम से समझाया तुल सी पेंट लाभ से अवगत करवाया उद्घाटन के इस अवसर पर पधारे सभी ने करीब यहां पर दी गई यहां पर सेम्पल बताए गए कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश मेहरा अध्यापक ने किया अंत में आभार तुलसी पेंट के प्रोपराइटर मुकेश ब्लू गोलियां ने माना उक्त आशय की जानकारी पंकज बैरागी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी

Exit mobile version