शासकीय उचित मूल्य की दुकान प्रतिदिन खुलेगी तथा ईकेवाईसी करेगी : कलेक्टर

सभी शासकीय सेवक स्वयं का तथा अपने स्टाफ का ईकेवाईसी करें

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिला आपूर्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि शासकीय उचित मूल्य की 481 दुकान प्रतिदिन खुलेगी तथा रोज ईकेवाईसी का कार्य करेगी। अगर कोई दुकान बंद पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी शासकीय सेवक हैं। सभी स्वयं का तथा अपने स्टॉफ का ईकेवाईसी करें ईकेवाईसी करने के पश्चात रिपोर्ट शाम तक प्रस्तुत करेंगे। सभी नगर परिषदों में भी ई केवाईसी कार्य जल्द पूर्ण करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। जिससे कार्य जल्द पूर्ण हो। एमपीईबी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि वसूली के दौरान एवं रीडिंग लेने के दौरान जब कर्मचारी उपभोक्ताओं के घर जाए उस समय वंचित लोगों का ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करें। मंडी सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि मंडी में जितने भी किसान आते हैं। उन सभी किसानों का व्यापारियों के माध्यम से ई केवाईसी करवाएं। आगामी 23 मार्च को युथ महापंचायत का जिला स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग आवश्यक तैयारियां करें। बैठक के दौरान सभी जिला अधिकारी मौजूद थे

Exit mobile version