रतलाम के ढोढर में युवती लापता 13 दिनों से पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहा परिवार परिजनों को अनहोनी की आशंका |

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

रतलाम के ढोढर से एक युवती बीते 13 दिनों से लापता है जिसकी शिकायत परिवार ने ढोढर पुलिस चौकी पर की थी लेकिन पुलिस के सुस्त रवैया के कारण अब तक युवती का कोई पता नहीं चल सका है परिजनों को अब बेटी के साथ अनहोनी होने का डर सता रहा है युवती के गुमशुदा होने की घटना 20 सितंबर के दोपहर की है घटना के वक्त युवती और उसकी छोटी बहन घर पर अकेली थी माता-पिता काम करने बाहर गए हुए थे जिसके बाद से वह लापता है पिता ने बेटी की गुमशुदगी ढोढर पुलिस चौकी पर दर्ज करवाई थी लेकिन तेरा दिन बीतने के बाद भी युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है पुलिस चौकी पर पूछे जाने पर हर बार जांच चल रही है का जवाब मिल रहा है गौरतलब है की ढोढर और इसके आसपास के क्षेत्र में ह्यूमन ट्रैफिकिंग और लड़कियों के खरीद फरोख्त के अवैध अड्डे भी मौजूद है जिसे लेकर गुमशुदा हुई युवती के परिजन चिंतित हैं गुमशुदा हुई युवती 12वीं कक्षा में अध्ययन करती थी त्रैमासिक परीक्षा होने की वजह से वह 20 सितंबर को घर पर अपनी छोटी बहन के साथ रुकी थी पीड़ित युवती के पिता निजी ट्रेडिंग फॉर्म पर काम करते हैं उस दिन भी दोनों पति-पत्नी कम पर गए हुए थे शाम को बेटी के घर पर नहीं मिलने पर दोनों पति-पत्नी उसे आसपास ढूंढते रहे इसके बाद ढोढर चौकी पर पहुंच कर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन अब 13 दिन बीत जाने के बाद माता-पिता चिंतित हैं और उन्हें बेटी के साथ कुछ गलत होने की आशंका सता रही है गुमशुदा बेटी के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है की बेटी 13 दिन से लापता है कहीं उसके साथ कोई गलत घटना ना हो जाए।

Exit mobile version