दिनांक 11 जुलाई से 25 जुलाई-2022 तक पंच-ज अभियान अंतर्गत प्रदेशव्यापी वृहद पौधारोपण अभियान आयोजित किया जाएगा।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 09 जुलाई 2022 मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 11 जुलाई से 25 जुलाई-2022 तक पंच-ज अभियान अंतर्गत प्रदेशव्यापी वृहद पौधारोपण अभियान आयोजित किया जाना है। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी की अध्यक्षता एवं प्रधान न्यायाधीश किशोर न्यायबोर्ड झाबुआ सुश्री साक्षी मसीह की उपस्थिती में ए.डी.आर.भवन झाबुआ में दिनांक 9 जुलाई-2022 को
पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शासन के विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में पौधारोपण कार्यक्रम के लिए अधिकारियों के साथ कार्य योजना तैयार कर क्रियान्वयन हेतु तिथियों का चयन कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में महिला बाल विकास से आर.एस. बघेल डीपीओ, रेलवे पुलिस मेघनगर से सब-इंस्पेक्टर बबलु कुमार,बाल संप्रेक्षण गृह से अधीक्षक छगनसिंह बामनिया, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य कुमारी रूकमणी वर्मा,चाईल्ड लाईन से सदस्य प्रदीप जैन,श्रीमति बेला कटलाना,विजय कुमार चौहान, बिंदिया गणावा,सोनाली मेडा, वन स्टॉप सेंटर से प्रशासक श्रीमति लीला परमार,डीपीसी ऑफिस से एपीसी श्रीमति इंद्रा गुण्डिया, आईटीआई से टीएस आर.एस.परमार, वन विभाग से वन परिक्षेत्र अधिकारी हरिशंकर पाण्डेय,उप वन क्षेत्रपाल चन्द्रपालसिंह कुशवाहा, शासकीय आदर्श महाविद्यालय से प्राचार्य डॉ. एस.सी. जैन, प्रोफेसर मुकेश बघेल,शासकीय कन्या महाविद्यालय से प्राचार्य सी.एस. चौहान, ममता एचआईएमसी यूनिसेफ से जिम्मी निर्मल एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक अरोरा आदि उपस्थित रहें एवं कार्यक्रम को सफल बनाने जाने हेतु सभी उपस्थितगण एकमत सहमत हुए।

Exit mobile version