Featured

झकनावदा से 5 बाइक पर 10 भक्त रामदेवरा के लिए रवाना हुए।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झकनावदा से प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा रामदेव के दर्शन के लिए 5 भाईक पर 10 भक्त सवार होकर रुनिजा के लिए रवाना हुए है। जोकि झकनावदा के नजदीक घाटी पर बने रामदेव जी के मंदिर से निकल कर बाबा रामदेव जी के दर्शन करेंगे। साथ ही महाकाल मित्र मंडल के सदस्यो ने मिलकर सभी भक्तो को माला पहनाकर और यात्रा मंगलमय हो कहकर यात्रियों को रवाना किया।

Exit mobile version