गैंग का खासा आतंक है क्षेत्र में, सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ किया था वीडियो वायरल |
कभी करेंसी में चवन्नी और अठन्नी का अपना वजूद था लेकिन अब ये बाजार में चलन में नहीं देखे जाते। चिमनगंज थाना क्षेत्र में चवन्नी-अठन्नी गुंड़ा गैंग का अपना आतंक है। गैंग के चार आरोपियों को पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पकड़ा है। इनके कुछ अन्य साथी अंधेरे में भागने में सफल रहे। आरोपियों में एक नाबालिग शामिल है।
दुर्लभ कश्यप एवं के के सी गैंग का साया शहर पर है ही इसी बीच चवन्नी-अठन्नी गैंग जिसमें नाबालिग भी शामिल हैं ने चिमनगंज थाना क्षेत्र में सिर उठाया है। आगर रोड स्थित महेश नगर व आसपास की कालोनियों में सक्रिय चवन्नी अठन्नी गैंग के बदमाशों द्वारा घरों पर पत्थर फेंककर, लोगों से हफ्तावसूली आदि वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। रहवासियों ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत भी की थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल को शिकायत करने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई शुरू की थी। चवन्नी –अठन्नी गैंग खासा चर्चाओं में है। हाल ही में गैंग के बदमाशों ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ वीडियो वायरल किया था। गैंग के बदमाश द्वारा घरों पर पत्थर फेंककर, लोगों से हफ्तावसूली आदि वारदातों को अंजाम दिया गया है।गैंग में नाबालिग भी शामिल हैं।
चिमनगंज थाना प्रभारी जितेन्द्र भास्कर के अनुसार रविवार रात आर डी गार्डी मेडिकल कालेज के पास बैंक आफ इंडिया के एटीएम के पास संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को मिली थी।पुलिस ने घेरा बंदी कर यहां से 04 लोगों को पकड़ा।अंधेरे में इनके अन्य साथी भागने में सफल रहे। इनके पास से पुलिस ने एक नकली पिस्टल, धारदार चाकू एवं मिर्च पावडर,3 सरिये बरामद किये गए। पूछताछ में इनके एटीएम लूटने की योजना का खुलासा हुआ। पकडे गए आरोपी चवन्नी अठन्नी गैंग से जूडे विजय,ऋतुराज,विक्की के साथ एक नाबालिग के रूप में सामने आया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 399,402 में डकैती की योजना का प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया था जहां से 3 को केंद्रीय जेल में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।एक नाबालिग को किशोर सुधार गृह भेजा गया है।
चवन्नी –अठन्नी गैंग ने महेश नगर में आतंक मचाते हुए लोगों के घरों पर पत्थर फेंके थे और वाहनों में तोडफोड की थी। अंकित पिता राधेश्याम 18 वर्ष निवासी मंगल कालोनी को रोककर गैंग के आरोपियों ने हफता वसूली की वारदात की थी। रूपये नहीं देने पर अंकित के साथ मारपीट की जिसकी रिपोर्ट चिमनगंज थाने में दर्ज हुई लेकिन बदमाश पुलिस गिरफत में नहीं आये थे।इसके अतिरिक्त क्षेत्र के ही कुछ अन्य लोगों के घर पर पत्थर बाजी कर उन्हे धमकाया था।
कुछ ऐसी है चवन्नी-अठन्नी गैंग-
मंगेश उर्फ चवन्नी और महेश उर्फ अठन्नी दोनों निवासी मंगलनगर नाबालिग थे तभी से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो चुके थे। इनके खिलाफ चिमनगंज थाने में हफ्तावसूली, चाकूबाजी, मारपीट, धमकाने जैसे अपराध पंजीबद्ध हो चुके थे। बालिग होने के बाद दोनों ने चवन्नी अठन्नी नाम से गैंग बना ली। वर्तमान में इस गैंग में सचिन, सूरज उर्फ जूडा, गणेश, लक्की, राहुल आदि युवक सक्रिय हैं। इन बदमाशों द्वारा अपराध की दुनिया में फेमस होने के लिये सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम, फेसबुक का सहारा लिया जा रहा है। बदमाशों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट्स, पिस्टल के साथ फोटो वायरल किये जा रहे हैं।
पुलिस ने गैंग के चार आरोपियों को एटीएम डकैती की योजना बनाते पकड़ा है। इनके कुछ साथी फरार हो गए हैं। इनके पास से हथियार मिर्च पावडर भी मिला है।
सत्येन्द्र कुमार शुक्ल,एसएसपी,उज्जैन |