विधानसभा बड़ीसादड़ी के उपखण्ड मुख्यालय के बड़वल ग्रामपंचायत के रा उ मा वि में पूर्व विधायक प्रकाश जी चौधरी नेता प्रतिपक्ष डॉ राजा चौधरी एवम युवा नेता गोपाल जोशी एवम् हरीश जणवा के अथक प्रयासों से कृषि विज्ञान विषय खुलने पर ग्राम वासियों में खुशी का माहौल है गांव वासियों ने बताया कि गांव के दोनों युवाओं ने लंबे समय से प्रयास करते हुए पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी व शिक्षा मंत्री श्री बी डी कल्ला जी से गुरुवार को मुलाकात कर एवम पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने मोबाइल से मंत्री जी से बात कर अपने चहेते गांव की इस मांग को रखा ओर मंत्री जी ने हाथो हाथ इस मांग को पूरा कर दिया । उसी समय जारी लिस्ट में बड़वल गांव के विद्यालय का नाम भी उस लिस्ट में जारी कर दिया गया । सूचना मिलते ही पूरे गांव में ग्राम वासियों ने एक दूसरे को मुंह मीठा कर खुशी जाहिर की । इस खबर से ग्रामवासियों ने जननायक मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी , शिक्षा मंत्री श्री बी डी कल्ला जी एवम पूर्व विधायक प्रकाश जी चौधरी का आभार व्यक्त किया ।