बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिलौट तथा करसाना मैं आज कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमें बड़ी सादड़ी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी शामिल हुए यह कावड़ यात्रा तलावदा से प्रारंभ होकर केलेश्वर महादेव तक चली इस कावड़ यात्रा में बिलौट व करसाना पंचायत के गांव तथा आसपास के कई गांव से श्रद्धालु उमड़े इस दौरान बिलौट सरपंच देवेंद्र सिंह जाला बहुत संपत मेनारिया तथा करसाना सरपंच संग्राम सिंह व अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ता तथा क्षेत्रवासी मौजूद थे !
कावड़ यात्रा में पहुंचे पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी
