Featured

कावड़ यात्रा में पहुंचे पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी

बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिलौट तथा करसाना मैं आज कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमें बड़ी सादड़ी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी शामिल हुए यह कावड़ यात्रा तलावदा से प्रारंभ होकर केलेश्वर महादेव तक चली इस कावड़ यात्रा में बिलौट व करसाना पंचायत के गांव तथा आसपास के कई गांव से श्रद्धालु उमड़े इस दौरान बिलौट सरपंच देवेंद्र सिंह जाला बहुत संपत मेनारिया तथा करसाना सरपंच संग्राम सिंह व अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ता तथा क्षेत्रवासी मौजूद थे !

Exit mobile version