Featured

सेमलिया सहकारी समिति में लगातार चौथी बार भाजपा बोड़ बना अध्यक्ष

सेमलिया सहकारी समिति में लगातार चौथी बार भाजपा बोड़ बना अध्यक्ष छोगा लाल जी डांगी एवं उपाध्यक्ष श्री मति नरेंद्र कुंवर को निर्विरोध विजय होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम जी दक एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जी भूरकीया, प्रभारी राधेश्याम जी शर्मा कटेरा, भाजपा आईटी जिला सह संयोजक अर्जुन जी पुष्करणा,मंडल उपाध्यक्ष कालूराम जी डांगी, मंडल मंत्री घिशू लाल जी डागी, उदयपुरी जी किशन सिंह जी तलाऊ पूरण जी अहीर सेमलिया सरपंच राजमल जी डांगी,पंचायत समिति सदस्य वर्दीचंद जी मीणा बूथ अध्यक्ष दिनेश डांगी रामजी डांगी एवं समस्त पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत हार्दिक आभार एवं धन्यवाद

Exit mobile version