विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट👉✍️✍️
मंदसौर के शामगढ़ में गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात 2:00 बजे नगर के डाबला गुर्जर रोड स्थित राजपूत पैलेस के प्रथम तल में स्थित बंधन बैंक में अचानक आग लग गई आगजनी से बैंक के फर्नीचर कंप्यूटर व फाइल्स जलकर राख हो गए अच्छी बात यह रही कि लॉकर में रखी नगद राशि सुरक्षित बच गई जिस बिल्डिंग में आग लगने की घटना हुई वहां बैंक के मैनेजर गोपाल सिंह चंद्रावत सहित आरक्षक नितेश तिवारी रामकरण गुर्जर का हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह किराए से रहते हैं इनके अलावा एल एन टी कंपनी के कर्मचारी सहित करीब 15 लोग इसी भवन की दूसरी मंजिल पर निवास करते हैं रात 2:00 बजे जब रात्रि गश्त के बाद आरक्षक नितेश अपने रूम पर पहुंचा तो बैंक से धुआं निकल रहा था बैंक में फायर अलार्म नहीं लगा था बैंक से धुआं उठता देख इसकी सूचना थाने और दमकल कर्मियों को दी इसके बाद दूसरी मंजिल पर सो रहे बैंक मैनेजर सहित अन्य लोगों को उठाया स्थानीय लोगों और दमकल की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक बैंक का फर्नीचर और इलेक्ट्रिक उपकरण जलकर राख हो गए गनीमत रही कि लॉकर में रखे रुपए को नुकसान नहीं पहुंचा प्रथम दृष्टया आग इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से लगी थी।