101 दीपक के साथ की गणेश जी की महा आरती कर छ्प्पन भोग लगाया गया

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

रायपुरिया मे विराजित गणपत्ति बाप्पा का हर रोज अंचल मे हो रहे धार्मिक अनुष्ठान मे आज शिवग्रजना मित्र मंडल के द्वारा आज की महा आरती करने का सौभाग्य प्राप्त किया ओर साथ हि महा आरती का आयोजन 101 दीपक को प्रजलित कर की गई। साथ की गणेश जी की महा आरती और भारत माता की तस्वीर पर हारमाला दुप लगाकर आरती की गई। जिसमे गांव के समस्त गांव वासी इस महा आरती का लाभ लिया महाआरती के साथ बप्पा मित्र मंडल ने आरती के साथ साथ गणेश जी को छप्पन भोग भी लगाया। कार्यकर्ता द्वारा किए गए इस भव्य आयोजन को देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन पाटीदार ने बताता की यही छोटी छोटी पहेल सभी को धर्म की ओर आकर्षित करती है साथ ही भाजपा महा मंत्री पवन सोलंकी ने बताया की ऐसे आयोजन नई युवा पीढ़ी को हिन्दु धर्म की संस्कृति ओर धर्म के प्रति जागरूक ओर बड़ावा देती है और ऐसे कार्य गांव में होने चाहिएं जिससे धर्म की ओर मन प्रेरित होता रहता है। जय हो गणपति बाप्पा मोरिया

Exit mobile version