इस धाम पर होगा 108 कुण्डीय अति महारुद्र यज्ञ का आयोजन
झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झकनावदा के समीप श्रृंगेश्वर धाम पर आज दिनांक 16/03/2023 वार गुरुवार को 3 बजे प्रसिद्ध कॉमेडी के हस्य कलाकार गोपाल दा और राजू दा पहुचे श्रृंगेश्वर धाम। जहा पर उनका स्वागत झकनावदा के महाकाल मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। साथ हि इस जगह पर होने वाले आयोजन के बारे में जानकारी दी गई।
इस धाम की विस्तृत रूप से पूर्ण जानकारी यहा के गादी पति महंत श्री रामेश्वर जी गिरी महाराज ने दी।
इस धाम पर पधारे समस्त सदस्यो को ओर पधारे अथिति जो की श्रृंगेश्वर धाम पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पधारे गोपाल दा और राजू दा व उनकी टीम को इस स्थल की व यहा के महंत श्री श्री 1008 काशी गिरी जी महाराज जी के जीवन की कहानी सुनाई जो की वह इस स्थल पर कैसे आये ओर इस स्थल की क्या महिमा है की विस्तृत जानकारी बताते हुए कहा की जो रामायण मे राजा दसरथ जी थे उनके पुत्र प्राप्ति के लिए जो यज्ञ किया गया था वही यज्ञ इस स्थल पर भी होने जा रहा है जो की पुत्र प्राप्ति के लिए किया जाता है। साथ हि यहा पर निचे जो स्थान है वहा पर शिवलिंग की स्थापना की गयी थी जो की प्राचीन है। ओर आप उस मंदिर के दर्शन करिये गा। ओर साथ हि इस प्राचीन तीर्थ स्थल कब से ओर कैसे प्रसिद्ध हुआ इसकी भी सम्पूर्ण जानकारी बताई गई बाद मे महंत श्री रामेश्वर गिरी जी महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। और बाद मे इस जगह की विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए इस स्थल पर जो आयोजन की तैयारी की जा रही है। उसको लेकर भी चर्चा की गई। साथ हि इस स्थल की महिमा जानकर हमे बहुत अच्छा लगा ओर हम भी इस पवान तीर्थ स्थल पर आकर धन्य हुए। उसके बाद माहि नदी के बारे में जानकारी ली की और इस स्थान पर होने वाले कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई।
साथ हि नाव का भी आंनद लिया
माही नदी में नाव से भ्रमण करते हुए इस संगम स्थल का आनंद उठाया ओर एक क्लिप वीडियो भी बनाया जिसमे इस जगह का नाम लिया गया साथ हि इस पावन नदी जो की तीर्थ यात्रा के समान है ओर सभी पापो का नाश करने वाली नदी है जहा पर हड्डिया तक गल जाति है। जिस प्रकार श्रृंगी ऋषि का सिंग इस नदी मे नहाने से ख़त्म हो गया था। उसी तरह यहा की पावन नदी का बखान किया। साथ हि सभी से मुलाक़ात की और इस आयोजन मे भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कहा की हम जरुर इस आयोजन मे पधारेंगे। और हमारे द्वारा जो विडिओ बनाये गये हैं उसके माध्यम से भी इसकी महिमा का बखान करेंगे। ओर आज हमने जो वीडियो बनाये है उससे भी सभी धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध करेंगे की वह भी इस पावन तीर्थ पर अवश्य पधारे ओर अपने जीवन को सफल बनाएं। और यहा पर आयोजित होने वाला 108 कुण्डीय अति महारुद्र यज्ञ मे भाग ले और इस भव्य आयोजन मे आवश पधारे। जो कि 6 मई से 12 मई तक इस स्थान पर इस आयोजन का कार्यक्रम रखा गया है तो अवश्य पधारें। ओर अपने जीवन को सफल बनाएं।
पधारे गोपाल दा एवं राजू दा और इध्यांश पटेल ने गुरुजी का आशीर्वाद लिया
इसी दौरान इस तीर्थ पर आधारे गोपाल दा और राजू दा एवं इध्यांश पटेल व उनके साथियो ने गुरीजी का आशीर्वाद प्राप्त किया और गुरुजी ने भी उनका स्वागत श्रीपल देकर किया और बाद सभी चर्चा पूर्ण होने के बाद सभी ने चाय नास्ता कर यहा से प्रस्तान किया और अपने अपने घर की और रवाना हुए।
इस दौरान यह रहे उपस्थित
इस तीर्थ स्थल पर गोपाल दा राजू दा संदीप जी चौहान (एबले) संजय जी वर्मा इध्यांश जी पटेल के साथ महाकाल मित्र मंडल के साथीगण मे अजय अगास भोला लुहार बादल प्रजापत राहुल प्रजापत चंद्रशेखर राठौर सुनील मुलेवा दिनेश प्रजापत मनिश मुलेवा, कुलदीप आचार्य जितेंद्र बैरागी मनीष प्रजापत आदि उपस्थित रहे साथ हि श्रृंगेश्वर धाम से राजेश जी शर्मा महेन्द्र जी राठौर अभय जी वोहरा वीरेंद्र जी गोस्वामी और साथ हि इस धाम पर हमेशा अपनी सेवा देने वाले साथी भी उपस्थित रहे।