बैंक कर्मियों को सड़क सुरक्षा के नियम बताएं |

मंगल देव राठौर की रिपोर्ट

पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रसार के निर्देशानुसार थाना यातायात मंदसौर द्वारा विभिन्न प्रकार की जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जा रहे हैं ।
इसी श्रंखला पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर के निर्देशन में ट्रैफिक सूबेदार शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा आज दिनांक 11 मार्च को तिरुपति प्लाजा , रेलवे स्टेशन रोड मंदसौर पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के अधिकारियों कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारियां तथा प्रशिक्षण थाना यातायात मंदसौर द्वारा प्रदान किया गया ।
प्रशिक्षण में आदेशात्मक सूचनात्मक तथा प्रतिबंधात्मक साइन बोर्ड की जानकारी, मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न जरूरी प्रावधानों की जानकारी, तथा सड़क सुरक्षा में वाहन इंश्योरेंस की महत्ता के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।
इसके अतिरिक्त हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने आदि के बारे में जागरूकता तथा बीमा कार्य के दौरान अन्य ग्राहकों को जागरूक करने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया
प्रशिक्षण में व्याख्यान यातायात सूबेदार शैलेंद्र सिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन माली, आरक्षक मोडिराम रावत द्वारा दिया गया ।
इस अवसर पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल से ब्रांच मैनेजर श्री पुनीत कुलकर्णी तथा ब्रांच का समस्त फील्ड तथा ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहा ।

Exit mobile version