झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र झाबुआ के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल के निर्देशन में हिन्दी दिवस को हिंदी पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा युवा मंडलों एवं शासकीय विद्यालयों के माध्यम से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दिपक बारिया के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगोर में निबंध -लेखन प्रतियोगिता कराई गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहित होकर निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।
उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य रत्नसिंह भूरिया ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को हिन्दी का महत्व बताया तथा स्वयंसेवक को इस तरह के प्रतियोगिता आयोजन कराते रहने की प्रेरणा भी दी। जिससे युवाओ का मानसिक विकास हो सके।
थान्दला मे भी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इसी तर्ज पर थांदला विकासखंड के ग्राम बेडवा में स्वयंसेवक सुभाष डामोर ने शासकीय हाई स्कूल बेडावा में प्रिंसिपल सब्बू कामलिया, प्रशान्त सिन्गाड ,जय हिन्द युवा मंडल के अध्यक्ष राहुल अड ,प्रकाश डामोर,जीवन मईडा, मुकेश डामोर,राहुल डामोर , मनोज डामोर व अन्य सदस्य के सहयोग से निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। जिसके पश्चात प्रतियोगिताओं के प्रथम तीन विजेता युवाओं को प्रमाण पत्र भी दिए गए। ताकि बच्चों मे प्रतियोगिता मे भाग लेने कि ललक हो ओर अधिक से अधिक संख्या में बच्चे हर प्रतियोगिता मे भाग लेते रहे।