यातायात को सुचारू रूप से संचालन करने हेतु झाबुआ रोड के आसपास के अतिक्रमण को हटाया गया।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ के निम्न स्थानों पर किये गये अतिक्रमण को आज झाबुआ कलेक्टर के आदेश ओर निर्देश पर पुलिस ओर नगर पालिका के द्वारा आज बस स्टैंड झाबुआ के आसपास एवं जेल चौराहे से बस स्टैंड वाले रास्ते में जिन लोगों ने अतिक्रमण कर जो सडक के किनारे दुकानें लगा रखी थी, उसको पुलिस, प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर अतिक्रमण को हटाया गया, जिससे कि रोड पर आवागमन और वाहन चलाने में किसी प्रकार से कोई समस्या ना हो और किसी अचानक होने वाली घटना के चलते कोई बड़ा नुकसान ना हो और कोई जनहानी ना हो सके। क्योकि अभी झाबुआ मे दो घटनाये ऐसी हो गई है की उसे देख सबकी रूह काप जाती है। इसी को देखते हुए झाबुआ बस स्टेन पर जो ऑटो खड़े किये जा रहे थे उन्हे भी वहा से हटाया गया ओर ऑटो स्टैंड को बस स्टैंड के सामने पुराने एसडीएम आवास के पास शिफ्ट करने की व्यवस्था की गई हैं। उस स्थान पर समतलीकरण कर,लाइट एवं रोड को व्यवस्थित करवाया गया है, जिससे कि यातायात सुगम हो सके और किसी भी प्रकार की भविष्य में असुविधा एवं दुर्घटना ना हो सकें।
झाबुआ यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी।

Exit mobile version