झारखण्ड में मानसिक रोगियों के इलाज के लिए मिले सरकार के अनुदान से अफसरों ने फंड डायवर्जन कर बिल्डिंग बनवाई और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री के घर टीवी, फ्रिज, कूलर आदि लगवाए | कुल 11.33 करोड़ रुपए का फंड डायवर्जन और हेराफेरी सामने आया है | अब स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर रिनपास के 2 प्रभारी निदेशकों डॉ अमूल रंजन सिंह और डॉ केके को शोकॉज किया गया है |
विभाग के अधिकारी ने दोनों से नन प्लान में 89.51 लाख रुपए प्लान में 10.43 करोड़ फंड डायवर्जन और एक्सेस खर्ज का जवाब मांगा है साथ ही एजी ने भी कार्यवाही करने का पत्र लिखा है |