बामनिया रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग दम्पति कि ट्रैन में आने से मृत्यु हुई

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

बामनिया रेलवे स्टेशन पर बीती रात मे दो बुजुर्ग दम्पति कि ट्रैन में आने से मृत्यु हो गई है। जिसमे मृतक बुजुर्ग दम्पति कि हुई शिनाख्त मे पता चला है की दोनो रिस्ते मे पति पत्नी थे। जो की बीती रात बामनिया रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 2 पर बुजुर्ग दम्पति कि डाउनलाइन बान्द्रा लखनऊ गाड़ी नम्बर 20921 कि चपेट मे आने से मृत्यु हो गई हैं। जिनकी पहचान करने पर उनका नाम मनजी पिता हरजी सिंगाड उम्र 70 वर्ष और महिला गोबरी सिंगाड उम्र 63 वर्ष की थी और निवासी स्थान जूना खवासा के रुप मे हुई हैं।

Exit mobile version