Featured

थाना परिसर में दशहरा मिलन समारोह रखा गया इस समारोह में टांडा बरूड़ के पत्रकार एवं थाना स्टाफ व ग्राम के वरिष्ठ लोग शामिल हुए

रिपोर्ट – पंकज सिह ठाकुर

खरगोन | आज ग्राम टांडा बरूड़ थाना परिसर पर नगर बरूड़ के जाने माने संयोगी पत्रकार प्रेम लाल कुमरावत द्रारा सभी पत्रकारों को लेकर थाना प्रभारी दिनेश चागौड वह थाना स्टाफ के बिच दशहरा पर्व मिलन समारोह रखा गया थाना प्रभारी दिनेश चंगौड ने कहा गया की आज बड़ी खुशी की बात है कि पत्रकारों और पुलिस व ग्रामीणों के बीच दशहरा पर्व मिलन समारोह मनाया जा रहा है सब को मेरी ओर से सभी पत्रकारों साथियों को को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं इस बिच हमारे वरिष्ठ पत्रकार साथी जाकीर शेख वह जयंत गुप्ता मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष सेंगावा ब्लाक जितेन्द्र भालसे पंकज सिंह ठाकुर अय्युब ख़ान। रामेश्वर कुमरावत धर्मेश कुमरावत सुनिल दवाने योगेश कुशवाह नंद किशोर कुमरावत रूपेश प्रजापत आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे वरिष्ठ पत्रकार जाकीर शेख द्रारा पत्रकारों के बिच दो शब्द कहे बताया गया की तिन सालों के बाद नगर बरूड़ के सभी पत्रकारों को इकट्ठा करने में वह भी थाना परिसर पर थाना प्रभारी दिनेश चंगौड की उपस्थिति में साथ में दशहरा पर्व मिलन समारोह मनाया गया प्रेम लाल कुमरावत द्रारा सभी के साथ बड़े खुश हुए और सभी तरह का संयोग हामारे नगर बरूड़ के संयोगी पत्रकार प्रेम लाल कुमरावत द्रारा किया सभी पत्रकारों के द्रारा प्रेम लाल कुमरावत को धन्यवाद दिया गया

Exit mobile version