जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष आंजना एवं पालिकाध्यक्ष शारदा ने श्री शेषावतार भगवान कल्ला जी की विधिवत पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद |

आंजना ने क्षेत्र के लिए की अमन, चैन, खुशहाली की कामना ,आंजना एवं शारदा ने भगवा झंडी दिखाकर नगर जागरण के लिए निकाली गयी विशाल वाहन रैली को किया रवाना |

निम्बाहेड़ा 14 जून –

मेवाड़ एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ के सप्तदश कल्याण महाकुंभ के उपलक्ष्य में सोमवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के प्रतिनिधि एवं जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पुरण आंजना ने मंदिर पहुंचकर श्री कल्ला जी भगवान की विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा क्षेत्र में अमन चैन एवं शांति कायम रहे इसके लिए प्रार्थना की।

तत्पश्चात जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पुरण आंजना एवं नागरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, हेल्प सोसाइटी अध्यक्षा व वरिष्ठ पार्षद एकता सोनी,पार्षद फ़िरदौस बेगम,भानुप्रताप सिंह, ओम बाहेती एवं रवि अग्रवाल ने भगवा झंडा लेहराकर विशाल रैली को प्रारम्भ करवाया। वाहन रैली महाकुंभ की पूर्व संध्या पर वेदपीठ से जुड़े वीर बालकों एवं कल्याण भक्तों द्वारा सायं वेदपीठ परिसर से डीजे साउण्ड तथा मालवी ढोल की थाप के साथ नगर जागरण के लिए विशाल वाहन रैली निकाली गई, जो कल्याण नगरी के सभी बाजारों, गलियों में होते हुए पुन: वेदपीठ परिसर में पहुंची।

Exit mobile version