झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 20 दिसबंर 2022 जिला शिक्षा अधिकारी जिला झाबुआ द्वारा कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार पुष्पा हाई स्कूल डुगंरीपाडा एवं जीनियस पब्लिक स्कूल काकनवानी आकस्मिक निरीक्षण दिनांक 16 दिसंबर 2022 को किया गया। पुष्पा हाई स्कूल डुगंरीपाडा प्राचार्य को स्कॉलर रजिस्टर, छात्रवृत्ति शिक्षकों की सर्विस बुक, संस्था में क्रियाशील वेबसाइड आदि के नियमानुसार संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये जीनियस पब्लिक स्कूल काकनवानी में स्कॉलर संधारण शिक्षको की सर्विस बुक का नियमित रूप से संधारण संस्था में व आसपास की पाई गई, अत्यधिक गंदगी की सफाई हेतु निर्देशित किया ।
म०प्र० शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेश दिनांक 29 अगस्त 2022 में 2.1 विद्यार्थियों के लिए कक्षावार पुस्तकों का वजन निम्नानुसार निर्धारित है। कक्षा पहली एवं दूसरी में बस्ते के वजन की सीमा 1.6 से 2.2 निर्धारित है। जीनियस पब्लिक स्कूल काकनवानी में कक्षा पहली में बस्ते का वजन 800 ग्राम अधिक पाया गया। संस्था को निर्देशित किया गया कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार विद्यार्थियों के लिए कक्षावार बस्तों का वजन निर्धारित वजन से अधिक नही होना चाहिए यदि निरीक्षण दौरान ऐसा पाया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी ।