झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ, 18 अगस्त, 2022 राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के दिल्ली द्वारा नियुक्त प्रधान अन्वेषक मिलिंद थतते की अध्यक्षता में 4 सदस्य दल द्वारा झाबुआ जिले मे दिनांक 5 एवं 6 अगस्त को वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत सामुदायिक वन अधिकार प्रदाय ग्रामों ग्राम वासियों से एवं ग्राम वन अधिकार,उपखंड वन अधिकार, जिला वन अधिकार, समितियों के सदस्यों से चर्चा की गई वन अधिकार अधिनियम 2006 जिले में किए गए कार्यों की प्रशंसा की एवं ग्राम साड़, ग्राम नल्दी बड़ी,अनुभाग झाबुआ व ग्राम चारण कोटडा अनुभाग पेटलावद,के ग्रामीणों से चर्चा कर सामुदायिक वन संसाधन का सरक्षण, पुनः निर्माण, संवर्धन व प्रबंधन करने का अधिकार के संबंध में ग्रामवासियों से विस्तृत कार्य योजना के बारे में जानकारी लीं गई,अन्वेषक दल द्वारा झाबुआ जिले की संस्कृति अंतर्गत बाबा डूंगर, माता वन एवं जंगल से प्राप्त वन संपदा एवं औषधियों के संबंध में बुजुर्गों से चर्चा कर जिले पुराणिक प्रथा का भी विस्तृत अध्ययन किया, दल द्वारा जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, वन मंडल अधिकारी झाबुआ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ से विस्तृत चर्चा की इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, अनुविभागीय अधिकारी वन प्रदीप कच्छावा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ, रामा, पेटलावद, एवं संबंधित क्षेत्र के ग्राम सचिव तथा पटवारी, फॉरेस्ट रेंजर, बिड गार्ड अन्वेषण दल के साथ भर्मण के दौरान उपस्थित रहे।