संत श्री शंभूराम जी महाराज के दीक्षा दिवस महोत्सव पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

रिपोर्ट – पंकज बैरागी
सुवासरा | अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के प्रतापगढ़ रामद्वारा में चल रहे परंपरागत चातुर्मास के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के भंडारी जी संत श्री शंभूराम जी महाराज का दीक्षा दिवस महोत्सव रामद्वारा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें प्रतापगढ़ के अलावा आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों एवं कई नगरों से भक्तों ने उपस्थित होकर संत श्री के दर्शनों का लाभ लिया संत श्री ने दीक्षा दिवस पर विशेष वचनों में सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किए और कहा कि सभी धन-धान्य से भरे हुए रहे ।सभी के जीवन में आनंद, उत्साह ,धर्म के प्रति जागृति बनी रहे सभी के घरों में बच्चे संस्कारित हो ।

संत श्री ने भक्तमाल ग्रंथ पर प्रवचन करते हुए शिव और सती के प्रसंग का श्रवण कराते हुए कहाकि अपने गुरु की बात नहीं मानने के कारण ही सती को अग्नि मे भस्म होना पड़ा जो सोवत है वो खोवत है जो जागत है वह पावत है इसलिए हमेशा ,हर समय ,हर कार्य के प्रति जागरूकता व तत्परता आवश्यक है गुरु में ही परमात्मा का निवास है भगवान शिव अजन्मे है पार्वती को राम मंत्र भगवान शिव ने ही दिया किसी को ऊपर ना बैठा सको तो नीचे गिराने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए जिसको गुरु की बात पर विश्वास नहीं है उसे जीवन में कभी सफलता नहीं मिलेगी गुरु के वाक्यों को मंत्र के बराबर मानना चाहिए जिनको बड़ों की बात पर विश्वास है उनका ही जीवन में कल्याण होता है पत्नी के लिए पति ही गुरु है गुरु देह रूप नहीं है गुरु में ही परमात्मा का अंश है अपने ह्रदय में निर्मलता आवश्यक हैं अंतःकरण की कुटिलता को हमें निकालना होगा जिनसे लड़ाई है अगर वह हमसे बड़े हैं तो उन्हें पहले नमन करना आवश्यक है संत श्री शंभूराम जी महाराज के दीक्षा दिवस पर श्री रामद्वारा ट्रस्ट ,श्री रामस्नेही भक्त मंडल, स्वरूपा बाई सत्संग महिला मंडल ,श्री रामस्नेही नवयुवक मंडल ,श्री रामस्नेही रामद्वारा सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा संत श्री का अभिनंदन किया गया रामद्वारा ट्रस्ट के हितेश राजसोनी ने बताया कि कथा के पश्चात व्यासपीठ की पूजा, आरती एवं प्रसाद वितरण के लाभार्थी श्रीमती रामकन्या देवी धर्मपत्नी शंकरलाल जी रैदास एवं श्री पुरुषोत्तम जी मोड़ परिवार प्रतापगढ़ रहे रामद्वारा को श्री गोपाल जी टेलर ,राज टेलर द्वारा आकर्षक रूप से गुब्बारों से सजाया गया एवं श्री रूपचंद जी माली, अशोक जी माली द्वारा पुष्पमाला से रामद्वारा को सजाया गया संध्या के समय 58 दीपक प्रज्वलित कर संध्या आरती की गई इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों ने बड़े उत्साह से भाग लिया वैदिक गुरुकुल के बटुक ब्राह्मणों की भी उपस्थिति रामद्वारा प्रतापगढ़ में रही जिन्होंने सभी भक्तों को अपने वैदिक मंत्रोच्चार श्रवण कराएं श्री जगदीश जी राठौड़ एवं पावन कुमावत द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई जिसे श्रवण कर सभी भक्त आनंदित हुए मंच संचालन रामद्वारा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री दिनेश जी पालीवाल द्वारा किया गया एवं बाहर से पधारे हुए सभी भक्तों का स्वागत एवं अभिनंदन रामद्वारा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र जी राजसोनी द्वारा किया गया रामद्वारा ट्रस्ट की सचिव रतन वर्मा के नेतृत्व में महिला मंडल द्वारा रामद्वारा में आकर्षक रंगोलियां बनाई गई

Exit mobile version