दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान पर उनके सहयोगियों ने ही भ्रष्ट होने का आरोप लगाया है. दिल्ली वक्फ बोर्ड के 7 में से 4 सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री कार्यालय में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ अवमानना का नोटिस दिया है, जिसमें उन पर भ्रष्टाचार, अवैध तरीके से भर्ती करने व मनमानी करने के आरोप लगाए गए हैं |
चारों सदस्यों ने अवमानना नोटिस पर फैसला करने के लिए उपराज्यपाल से 18 दिनों के भीतर वक्फ बोर्ड की एक बैठक बुलाने की गुजारिश की है. ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है |
अमानतुल्लाह खान ने कहा है कि उन्हें बेईमान कहने वाले लोग खुद ही भ्रष्ट हैं, उनके पास इनके खिलाफ सुबूत हैं कांग्रेस के पूर्व सांसद और दिल्ली वक्फ बोर्ड के सदस्य परवेज हाशमी ने कहा है कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ जिन चार सदस्यों ने अवमानना का नोटिस दिया है, उनमें से दो को आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने ही नियुक्त किया है. अविश्वास प्रस्ताव नोटिस पर हाशमी के अलावा चौधरी शरीफ अहमद, जिया सुल्ताना और नईम फातिमा काजमी ने हस्ताक्षर किए हैं |