Featured

अखिल विश्व गायत्री परिवार शक्तिपीठ सुवासरा द्वारा दीप महायज्ञ का आयोजन, दीपों के प्रकाश से जगमगाया सभा चौक

रिपोर्ट – पंकज बैरागी

सुवासरा | अखिल भारतीय गायत्री परिवार शक्तिपीठ सुवासरा के तत्वाधान में दीप महायज्ञ का आयोजन गायत्री माता धर्म जागरण मंच के द्वारा किया गया इस अवसर पर ही द्वार से गुरु जी ने भारतीय संस्कृति पर आधारित जनसभा में भारतीय संस्कृति को ना भूले कैसे हो हमारी संस्कृति प्रकाश डालते हुए पर्यावरण खान-पान वेशभूषा खत्म हो रही दिनों दिन संस्कृति पर विचार विमर्श के माध्यम से संदेश दिया दीपोत्सव की मुख्य अतिथि सुवासरा क्षेत्र पर्यावरण कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने नवयुवक एवं युवतियों से अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पौधे लगाने का प्रयास अवसर हमें कभी नहीं छोड़ना चाहिए संदेश देते हो कहा कि हमें वायरस जैसे बीमारियों से भी मुक्ति मिल सकती है सुवासरा मंदिर दार्शनिक और विस्तारीकरण पर मंत्री डंक ने मंदिर समिति को धन्यवाद दिया हरिद्वार से र्वेद प्रचारक गुरुवार अतिथियों का स्वागत गायत्री शक्तिपीठ के पीरुलाल जी मादलिया नंदू विश्वकर्मा मांगीलाल जी टेलर बंसीलाल फ़रक्या नगर परिषद अध्यक्षा सविता परिहार सुनील मादलिया द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया दीप यज्ञ में पधारे अतिथियों का आभार गायत्री मंदिर की ओर से बाला राम परिहार ने माना

Exit mobile version