Featured

सुवासरा नगर में दाउदी बोहरा समाज जानो ने ईद मीलादुन्नबी पर भव्य चल समारोह जमाली स्काउट बेंड बाजे के साथ निकाला


सुवासरा नगर में स्थानी बोहरा बाखल दाऊदी बोहरा समाज जनों ने ईद मिलादुन्नबी के पावन पर्व पर कल दिनांक 07अक्टूबर वार शुक्रवार को प्रातः 9:30 बजे बोहरा मस्जिद से दाऊदी बोहरा समाज जनों ने बड़े ही धूम धाम लाव लश्कर के साथ ईद मिलादुन्नबी का जलसा सुवासरा नगर के सभी मार्गो पर निकाला गया जहां पर स्थानीय पुराना बस स्टैंड ओल्ड पलासिया पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवती लाल मोदी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस जनों ने ईदमिलादुन्नबी पर प पुष्प वर्षा की वही कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राकेश पाटीदार अखिल भारतीय जमीनी कार्यकर्ता आगे लाओ समिति के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज बैरागी ,पार्षद महेश मादलिया, अजा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व रिटायर शिक्षक तुलसीराम मेहर ,युवा नेता शंभू लाल प्रजापत ,पार्षद प्रतिनिधि जगदीश राठौर, युवा नेता बालू सिंह सोलंकी तरनोद ,बद्री बालमुकुंद चौहान, राजा बाबू मंसूरी, वहीं दूसरी छोर स्थानीय तहसील रोड स्थित कांग्रेसका जनसंपर्क कार्यालय पर राकेश पाटीदार के समर्थकों ने भी ईद मिलादुन्नबी पर पुष्प वर्षा कर उन्हें ईद की बधाइयां दी जिसमें आमिल साहब शेख शब्बीर रागिब,शेख फकरुद्दीन भाई अलमदार,शेख अब्बास भाई सेठी,शेख ताहेरभाई तेल वाला, शेख फिरोज भाई बारूद वाला ,मो.तालिब भाई, मुर्तुजा भाई सैफ़ी ,अजगर भाई कबाड़ा वाला, मुस्तफा भाई अलमदार ,मुदर भाई जिन वाला , मजहर भाई बारूद वाला हैदरी शब्बीर भाई साकतालि वाला ,अब्बास भाई टेलर , वही विशेष आकर्षित का केंद्र जमाली स्काउट बैंड की विशेष यहां पर देखने का मिला वहीं अंत में आभार अंजुमन ई सैफी जमात सुवासराने माना

Exit mobile version