दलौदा को मिला नगर परिषद का दर्जा |

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

जय हो भाजपा के राज्य मे दलोदा का सर्वांगीण विकास हुआ है उसमें एक कड़ी और जुड़ी है इस कड़ी जुड़ने एक कमी फायर फायटर पूरी होजाएगी दलोदा में सभी सुविधाएं मिलना प्रारंभ हो जाएगी यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने दलोदा को बहुत सुविधा प्रदान की क्रषि मंडी को ए ग्रेड बनाना तहसील कॉलेज थाना बनाया चारों ओर से आसपास के क्षेत्र से गांव से जोड़ने के लिए सड़क का जाल बिछाया बिजली के लिए बड़े-बड़े गिरीड लगे 220 /440 उच्च क्षमता के विद्युत प्रदाय के लिए ग्रेड लगे जिससे किसानों के सिचाई के लिए बिजली पूरे पावर का साथ मिले बिजली पावर काम होने से मोटर जलने की शिकायत कम हुई और जो आज विकास का स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने वाला काम हुआ है वह दलोदा का नगर परिषद बनाया गया है दलोदा के विकास के लिए एक कुशल शिल्पिकर है वह दलोदा की बारीक से बारीक और बड़ी सा बड़ी सुविधा दिलाने में सदैव अग्रणी रहे जो हमारे चहते विकास करने वाले परम श्रद्धेय श्री विधायक महोदय यशपाल सिंह सिसोदिया जी ने दलोदा को प्रदेश लेवल पर नाम रोशन किया है दलोदा की जनता आपके सभी विकास कार्य के लिए अभिनंदन करती है स्वागत करती है बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित करती है ईस्वर से कामना करते हैं आप हमेशा गरीबों की मशीहा बनकर समाज सेवा करते रहे और आप उच्च पदों पर आशिन होते रहे हमारी यही ईश्वर से कामना है बहुत-बहुत धन्यवाद।

Exit mobile version