सीआरएस क्लब, महू राइडर्स क्लब व इंदौर बाइकरनी ने ’हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के संदेश को ’अमृत महोत्सव राइड‘ के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ, 08 अगस्त 2022 सीआरएस क्लब, महू राइडर्स क्लब व इंदौर बाइकरनी ने झाबुआ एडीएम एस एस मुजाल्दा व डिप्टी कलेक्टर तरुण जैन से मिलकर अपनी ’अमृत महोत्सव राइड’ के बारे में जानकारी दी। साथ ही साथ ’हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के संदेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गणमान्य जिला अधिकारियो को राष्ट्रीय ध्वज व स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया। महू राइडर्स के राइडर डॉ. सौरभ मोहंती ने राइडिंग कल्चर की प्रगति से अवगत कराया। वही सीआरएस के राइडर अभय व माणिक ने राष्ट्रीय सद्भावना बढ़ाने के संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगो में पहुंचाने का निवेदन किया। मध्य भारत की एकमात्र महिला बाइकर्स ग्रुप ’इंदौर बाइकरनी’ की राइडर श्रीमती सुरभि ममतानी ने नारी सशक्तिकरण का उदाहरण देते हुए बताया कि महिलाये भी बढ़चढ़ कर बाइकिंग के क्षेत्र में काफी अग्रसर है। प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के भव्य आयोजन में, भारत के नागरिकों से भागीदारी का आह्वान किया है। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सागर मध्य प्रदेश के सेंट्रिक राइडर्स सागर (सी आर एस) क्लब भारत सरकार के संस्कृती मंत्रालय की मदद से 2 अगस्त 2022 से आठ टीमों में ’अमृत महोत्सव राइड’ शुरू की। प्रतिभागी राइडरों के साथ प्रत्येक सीआरएस सदस्य मध्य प्रदेश के 52 जिलों का दौरा करते हुए जिला प्रमुखों को मानद स्मृति चिन्ह प्रदान करेंगे। मध्यप्रदेश के प्रमुख राइडिंग क्लबों जो भोपाल, इंदौर, जबलपुर, महू, ग्वालियर में मौजूद है। इस यात्रा को सीआरएस के साथ सौहार्दपूर्वक करेंगे।
इस महोत्सव में सहभागी संस्थाए है- कैस्ट्रोल पावर 1, ग्रेटमैन इंटरनेशनल स्कूल, राइजिंग आर्यावर्त वेलफेयर सोसाइटी, रामेन हट, इंदौर राइडिंग क्लब, महू राइडिंग क्लब, भोपाल बाइकिंग क्लब, इंदौर बाइकरनी, इंदौर बुलेटीयर क्लब, राइडर्स क्र, वांडरर्स, स्पीडस्टर, अल्टीमेट वारियर राइडर बाइकर्स क्लब है।

Exit mobile version