लाखो की लागत से बन रही सब्जी मंडी में ठेकेदार कर रहा घटिया निर्माण, सीसी रोड में आने लगी दरारें |

रिपोर्ट – पंकज बैरागी
सुवासरा,

सब्जीमंडी निर्माण कार्य का एक माह पहले मंत्री डंग ने किया था भूमिपूजन |

नगर के वार्ड क्रमांक-8 गोल स्कूल के पीछे नगर परिषद द्वारा सब्जी मंडी का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन उक्त निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा घटिया स्तर का किया जा रहा है। इस सब्जी मंडी का भूमिपूजन एक माह पहले ही कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग ने किया था। लेकिन मंत्री के क्षेत्र में हो रहे इस घटिया निर्माण को रोकने वाला कोई नही है। वही मंत्री भी केवल भूमिपूजन करने तक ही सीमित है। लोगो का कहना है कि नगर परिषद को इस घटिया निर्माण की जांच करनी चाहिए। साथ ही ठेकेदार पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

24 लाख से बन रही नवीन सब्जी मंडी-
करीब 24 लाख की लागत से बन रही इस सब्जी मंडी का ठेका शिवशक्ति कन्ट्रक्शन करवा रहा है। उक्त ठेकेदार का पार्टनर भाजपा नेता नन्दू कुमावत है। जो राजनीतिक रसूख के चलते अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहा है। जिसे रोकने- टोकने वाला कोई नही है। ठेकेदार ने पहले यहां सीसी रोड का निर्माण किया। जिसमें ना तो ठीक तरह से मुरम दबाई और ना ही ठीक तरह से बेस बिछाया। निर्माण मटेरियल में अत्यधिक डस्ट का उपयोग कर दिया। जिससे सीसी रोड में बड़ी बड़ी दरारे आने लगी है। सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वालो के लिए जो प्लेटफॉर्म बनाया वो भी बेहद घटिया स्तर का है। प्लेटफॉर्म बनाने में भी घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जो कि पहली बारिश में ही बहने की पूरी सम्भावना है। सब्जी मंडी से जुड़े व्यापारियों और हाथ ठेला व्यवसायियो का कहना है कि सब्जी मंडी में घटिया निर्माण होने से उन्हें बाद में काफी समस्याओ का सामना करना पड़ेगा।

इस सबंध में जब नगर परिषद के इंजीनियर और सीएमओ से बात करनी चाही लेकिन दोनों ने फोन उठाना ही उचित नही समझा |

Exit mobile version