भोपाल,
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के साथ-साथ लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस अब सड़कों पर नजर आएगी. 9 दिन में 8 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दामों और कई अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी 31 मार्च से पूरे प्रदेश में महंगाई मुक्त आंदोलन की शुरुआत करेगी. प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इस अभियान की शुरुआत करेंगे |
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता इस प्रदेश व्यापी प्रदर्शन में जनता के बीच जाएंगे और उन्हें महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल करेंगे. पार्टी ने तय किया है कि विरोध प्रदर्शन का तरीका ताली और थाली के साथ घंटी बजाकर होगा. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा है कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जन आंदोलन के एक हफ्ते चलाया जाएगा. इसमें कांग्रेस के सभी नेता ब्लॉक स्तर पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे
सीएम से किया ये सवाल –
विधायक पटवारी ने पूछा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बताएं कि हम कौन से मध्य प्रदेश में रह रहे हैं? किसानों की आय दोगुनी करने वाला, स्वर्णिम या आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश, रोजगार देने वाला मध्य प्रदेश या फिर महिलाओं का सशक्तिकरण करने वाला मध्य प्रदेश ?
बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना –
दूसरी ओर कांग्रेस के इस अभियान पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने कहा है कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड के दाम से तय होते हैं. कांग्रेस पार्टी को महंगाई पर आंदोलन करने से पहले अपने कुशासन पर भी नजर डालना चाहिए |
कांग्रेस को इसलिए मिल गया मौका –
गौरतलब है कि बीते 9 दिनों में 8 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हुई है. पेट्रोल 113 और डीजल 96 रुपए प्रति लीटर को पार कर गया है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण दूसरी रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में भी तेजी के साथ इजाफा हुआ है ऐसे में अब कांग्रेस ने महंगाई को बड़ा मुद्दा बनाकर बीजेपी को घेरने की तैयारी की है |