Featured

राहुल गांधी जी पर टिप्पणी की गायक कलाकार मनोज मुंतशिर का सुवासरा नगर में पुतला दहन युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल जैन के नेतृत्व में किया गया ।

रिपोर्ट – पंकज बैरागी

सुवासरा | राहुल गांधी जी पर टिप्पणी की गायक कलाकार मनोज मुंतशिर का सुवासरा नगर में पुतला दहन युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल जैन के नेतृत्व में किया गया ।

जो लोग अंग्रेज़ो की मुखबिरी करते थे आज देश भक्ति का certificate बाटने में लगे हैं । जिस महिला ने अपने देश के लिए अपना सुहाग अपनी सांस दोनों को न्योछावर कर दिया आप उस महिला से और उनकी संतान से देशभक्ति का प्रमाण मांग रहे हो । मनोज मन्तशीर आप BJP के एजेंट के रूप में काम मत करो , कलाकार हो कलाकार बनके रहो । जो हर व्यक्ति इस देश में पैदा हुआ है इस देश का नागरिक है , हर उस इंसान का इस देश पर उतना ही हक है जितना आपका है । भाई को भाई से लड़ाकर नफरत परोसकर भारत माता का सीना कब तक छलनी करोगे
विरोध प्रदर्शन में पुतला दहन कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस सुवासरा के अध्यक्ष कृपाल सिंह जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चेतन जी गोस्वामी,अ.जा. ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीराम जी मेहर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भगवती लाल जी मोदी, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मनीष मेहर जी पार्षद प्रेम सिंह जी ख़दिर मुंशीजी पार्षद प्रतिनिधि,सूरज सिंह जी , शिव जी श्रीमाल, , राहुल वर्मा नगर अध्यक्षयुवा कांग्रेस ,राहुल मेहर मण्डलम अध्यक्षयुवा काँग्रेस , युवा कांग्रेस विधानसभा सचिव विजय पाटीदार एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष हर्ष पाटीदार सेकटर अध्यक्ष ललित विश्कर्मा,युवा नगर उपाध्यक्ष विशाल सोनी, युवा नगर उपाध्यक्ष आशुतोष भरतुनिया, युवा नगर उपाध्यक्ष राजा बाबु, समरथ चौहान नगर सचिव,मेहुल जैन नगर सचिव राजेंद्र सूर्यवंशी, शंकर सिँह नगर महासचिव, ,जगदीश चौहान,भुरा मेव पाइलेट विजय गहलोत,युवा नेता दीवान सिँह तरनोद, शिव नारायण बामनिया पप्पू चौहान सभी युवा साथी मौजूद रहे |

Exit mobile version